Ekta Nagar, B Road, Balaganj, Lucknow
विद्यालय की प्रधानाचार्या के अथक प्रयास से विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता , छात्रों में अनुशासन एवं उनके समग्र विकास में अहम योगदान रहा है, वह सदैव अध्यापको, छात्रों तथा विद्यालय के समस्त कार्मिको को अनुसाशन का पाठ पढ़ाते हुए हमेशा प्रोत्साहित करते रहते है. व्यावहारिक शिक्षा, प्रायोगिक शिक्षा, पारंपरिक खेलो पर प्रधानाचार्या द्वारा विशेष ध्यान दिया जाता है. प्रधानाचार्या के अथक प्रयासों से विद्यालय की स्वच्छता एवं परीक्षा परिणाम सदैव उत्तम रहा है.
शिक्षको के अथक प्रयासों से छात्रों का परीक्षा परिणाम उत्तम रहा है. शिक्षको के प्रयास से ही उत्तीर्ण हो चुके छात्रों ने अनेक छेत्रो में उपलब्धिया हासिल की है. विषयवार समय सारणी के अनुसार शिक्षा प्रदान करना एवं प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन उनकी प्रथमिकताओ में से एक है.
विद्यालय में पढ़े विद्यार्थियों ने सरकारी सेवाओ में सफलताये हासिल की है. व्यापार के साथ ही अन्य क्षेत्रो में उपलब्धिया हासिल की है. साथ ही अनेक क्षेत्रो में उपलब्धिया हासिल करने के लिए उच्चतर कक्षाओं में अध्ययनरत है. विद्यालय में पढ़े अनेक छात्र/छात्राये मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा पैरामेडिकल के क्षेत्रो में ट्रेनिंग कर रहे है.
Email :mkmanager.lcc@gmail.com to get more information.